कार्यग्रस्त आधेअधूरे मार्ग नेशनल संख्या NH730 पे बने टोल प्लाजा अत्यधिक टैक्स वसूल किए जाने के संबंध में

बहुत ही अफसोस निराशाजनक शब्दों के साथ लिखना पड़ रहा है कि बहुआयामी राजनीतिक दल में जनपद पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच से जुड़े हुए साथियों के द्वारा जमीनी तहकीकात करने पर जानकारी निकलकर आ रही है कि नेशनल हाईवे संख्या NH730 पर एक ही जिले में कई-कई टोल प्लाजा स्थापित कर दिए गए हैं जिसकी आपस में दूरी मानक के अनुसार कम लगभग 50 किलोमीटर के अंदर की स्थापित किए गए हैं जबकि यह रोड आजादी से पहले से ही स्थापित है मात्र चौड़ीकरण कर देने से ही जरूरत से अधिक टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी में ही तीन टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं पीलीभीत खुटार गोला गोकर्णनाथ बॉर्डर, लखीमपुर के निकट फारदहन और नकहा सिसैया बॉर्डर पर एक ही जिले में तीन टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं ज्ञात हो कि जनपद लखीमपुर खीरी पहले से ही जनजाति आदिवासी थारू बाहुल्य आर्थिक रूप से पिछड़ा है ऐसे में एक ही जिले में तीन-तीन टोल प्लाजा स्थापित करना न सिर्फ चिंता का विषय है जबकि प्राइवेट ठेकेदार कंपनियों का एक प्रकार का लूट है जानकारी के अनुसार रोड का कार्य निर्माणधीन है रोड का चौड़ीकरण अधूरा है रोड पर अभी तक ओवर ब्रिज, अंडरपास का कार्य पूर्ण नहीं है रोड के किनारे ट्रक ट्रैक या बस स्टैंड या डिवाइडर जैसी सुविधाएं पूर्ण नहीं है, रोड के ऊपर लगाए जाने वाले रेडियम लाइट या डिवाइडर के बीच में रोड सिगनलिंग लाइट रात्रि सिग्नल लाइट्स या रोड के बीच में पुष्पों पौधों की सुंदरीकरण का कार्य शून्य है ना के बराबर है, जानकारी के अनुसार पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच आदि जिलों को मिला कर चार से अधिक प्रमुख राष्ट्रीय नदियों (गोमती, सारदा, घाघरा, सरयू आदि) का आवागमन इसी मार्ग से पास होता है ऐसे में नेशनल हाईवे संख्या NH730 पर 20 से अधिक लंबी दूरी के पुल पहले से ही स्थापित है जबकि टोल शुल्क चार्ज करने वाली कंपनियों ने इसकी लागत जोड़ ली है जो की एक बड़ा प्रश्न खड़ा करती है जबकि यह भ्रष्टाचार के भी संकेत देता है जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है ऐसे में नेशनल संख्या हाईवे संख्या NH730 कई अन्य जिलों से भी गुजराती है जो की नेशनल हाईवे संख्या NH के मानकों को पूरा नहीं कर रही है ज्ञात हो कि जनपद पीलीभीत, लखीमपुर खीरी तथा बहराइच बाढ़ पीड़ित तराई बाहुल्य जिले में हैं क्षेत्र की जनता भारी भरकमपुर टैक्स देने में असमर्थ है क्षेत्रीय जनता रोड को टोल मुक्त फ्री कराने या कम से कम 50% मिनिमम टोल वसूल की जाने की अपील करती है ऐसे में बहुआयामी दल पार्टी के पदाधिकारी ये मांग करते हैं कि नेशनल हाईवे संख्या NH730 पर बने अत्यधिक टोल प्लाजा की संख्या कम करते हुए टोल प्लाजा पे 50% टोल टैक्स की कटौती करते हुए नेशनल हाईवे के टर्म एंड कंडीशन मानक को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए जब तक मानक पूर्ण ना हो टोल प्लाजा पर टोल टैक्स पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाए